भोपाल. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग अब विधानसभा में उठाने की तैयारी में हैं। उन्हें कांग्रेस का साथ भी मिल गया है। त्रिपाठी इस पर आंदोलन खड़ा करने वाले हैं जो पहले भोपाल और फिर दिल्ली तक जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। सत्र के दौरान अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने का मुद्दा सुनाई देगा। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य में आंदोलन की शुरूआत करने के बाद अब विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर ली है। त्रिपाठी का कहना है विंध्य को अलग प्रदेश बनाने के मामले में विधानसभा में अब तक हुई बहस और उनके निष्कर्षों का वह अध्ययन कर रहे हैं। उसके बाद विधानसभा में इसे उठाया जाएगा नारायण त्रिपाठी के मुताबिक विधानसभा में इससे पहले तत्कालीन स्पीकर श्रीनिवास तिवारी, विधायक सुंदरलाल तिवारी सहित कई विधायक विंध्य प्रदेश बनाने का मुद्दा उठा चुके हैं। अब उनका तकनीकी अध्ययन करने के बाद नये सिरे से मदे को विधानसभा में उठाया जाएगा। बीजेपी विधायक के मुताबिक विंध्य के जनप्रतिनिधि भले ही अभी खामोश हों, लेकिन अलग राज्य बनाने का सभी जनप्रतिनिधि समर्थन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी एक साथ खड़े नजर आएंगे। नारायण त्रिपाठी ने कहा विंध्य में आंदोलन की शुरूआत करने के बाद अब वह जल्दी भोपाल और उसके बाद दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करेंगे और विंध्य को अलग प्रदेश बनाए जाने की मांग करेंगे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के आंदोलन की शुरूआत करने पर कांग्रेस ने समर्थन दे दिया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती आयी है। छोटे राज्य बनाने से विकास तेजी से होता है। लेकिन विंध्य को अलग प्रदेश बनाने के मुद्दे पर पार्टी विधानसभा में अपना रुख उसी समय तय करेगी पहले समाजवादी पार्टी उसके बाद कांग्रेस और फिर बीजेपी में शामिल हुए नारायण त्रिपाठी अब विंध्य प्रदेश के गठन की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीजेपी विधायक को मिला कांग्रेस का समर्थन