उपसमितियों की राय पर बनेगी चुनावी रणनीति, 400 नेता संभालेंगे मैदान



भोपाल. नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगी। रणनीति का खाका तैयार करने का काम चुनाव संचालन समिति की उप समितियां करेंगी। जबकि हर कदम पर रणनीति को अंतिम रूप सत्ता और संगठन की मौजूदगी में दिया जाएगा। दावेदारों की ताकत परखने से लेकर हर निकाय के लिए घोषणा पत्र के बिंदु तय करने के लिए प्रदेश पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को मैदानी स्तर पर पहुंचना होगा।

    वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाने के साथ ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां भी तेज कर दी हैं। विधायकों और मंत्रियों की मौजूदगी वाली प्रदेश स्तरीय चुनाव संचालन समिति ने पांच उप समितियों को नए दिशा-निर्देशों के साथ दोबारा क्षेत्रों में भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक अब पांचों समितियां जिलों और निकायों के नए-पुराने नेताओं से मुलाकात करने के बाद नए सिरे से अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ ही 400 से ज्यादा नेताओं की सूची नए सिरे से बनाई गई है। इन सभी को नए सिरे से मैदान में जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि हर निकाय तक प्रदेश संगठन पहुंच सके।
    ये सभी प्रदेश पदाधिकारी दावेदारों की ताकत परखने का काम करेंगे, साथ ही स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जिताऊ चेहरे की खोज करेंगे। वहीं पांचों उप समितियां, घोषणा पत्र, बूथ प्रबंधन, चुनाव प्रचार, प्रत्याशी चयन के मापदंड आदि पर अपनी रिपोर्ट देंगीं। यह दौरे इसी माह शुरू हो जाएंगे, ताकि चुनाव संचालन समिति की अगली बैठक में सभी तैयारियों का खाका बनाया जा सके।

तैयारियों का अब दूसरा चरण शरू : वीडी

    प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कहना है कि चुनाव संचालन समिति ने पहले चरण में संगठनात्मक ढांचे के आधार पर सभी मुद्दों पर तैयारियां कर ली हैं। अब अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें घोषणा-पत्र के मुद्दे और उनसे संबंधित विषयों की तैयारियां की जाएंगी। श्री शर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय के क्षेत्रों में 22 फरवरी से उनके दौरे शुरू होंगे और वे लोकसभा की कार्रवाई शुरू होने तक अधिकांश नगर निगम क्षेत्रों का दौरा पूर्ण कर लेंगे। प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी अपने प्रभार के क्षेत्रों में भेजे जाएंगे। ताकि मैदानी हकीकत और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप फैसले लिए जा सकें।

टीम को कार्य विभाजन का इंतजार 

लंबे इंतजार के बाद घोषित हुई प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की टीम के सदस्य अब एक माह से अपने काम और प्रभार क्षेत्र का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि कार्य विभाजन के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को संभाग व जिलावार प्रभार भी सौंपा जाना है। सूची लगभग तैयार कर ली गई है, लेकिन घोषणा लटक रही है। सूत्रों की मानें तो इसी माह कार्य विभाजन कर दिया जाएगा। प्रदेश पदाधिकारियों के कार्य व प्रभार क्षेत्र के साथ ही विभाग व प्रकोष्ठों के प्रमुखों की घोषणा भी की जा सकती है।

दूसरे चरण में तय होगी रणनीति

    भाजपा ने बूथ मैनेजमेंट तक अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए तीन चरणों में पूरे काम को बांटा है। पहले चरण का काम उप समितियों को काम बांटने के साथ ही पूरा हो गया है। जबकि दूसरे चरण में इन समितियों की रिपोर्ट पर रणनीति को फाइनल शेप दिया जाना है। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के दौरों के साथ दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। अन्य पदाधिकारी भी अपने प्रभार क्षेत्रों के दौरे इस चरण में कर प्रदेश संगठन को अपनी रिपोर्ट देंगे। जबकि तीसरे व अंतिम चरण में प्रत्याशियों के साथ ही बूथ मैनेजमेंट की रणनीति घोषित कर दी जाएगी।