कोरोना का कहर बेंगलुरू में नर्सिंग कॉलेज के 40 छात्र पॉजिटिव

बंगलूरू. देश में भले ही कोरोना के दैनिक मामले कम आ रहे हों लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हाल ही में इसका उदाहरण कर्नाटक के बेंगलूरू में देखने को मिलता है, जहां एक अपार्टमेंट में 103 लोग तो एक नर्सिंग कॉलेज में पढऩे वाले 210 छात्रों में से 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपार्टमेंट के लोगों ने छह फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के बाद कोरोना टेस्ट हुआ तो इसमें 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बुहट बेंगलूरू महानगर पालिका के कमिश्नर एन मंजूनाथ प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 103 लोगों में से 96 लोगों की उम्र 60 से ऊपर है। अपार्टमेंट के 435 फ्लैट्स में 1,500 लोग रहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि छह फरवरी को हुई पार्टी में 45 लोग इकत्रित हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है और ना ही इन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है। स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि पहला मामला दस फरवरी को सामने आया, जब लक्षण दिखने पर उस शख्स का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बेंगलूरू महानगरपालिका ने पूरे अपार्टमेंट को सैनेटाइज करा दिया है। रविवार को अपार्टमेंट में रहने वाले 513 लोगों का टेस्ट किया गया। जबकि सोमवार को 600 से ज्यादा लोगों का टेस्ट हुआ। वहीं मंगलवार को 300 लोगों का टेस्ट किया गया। इसके अलावा ब्रुहट बेंगलुरू महानगर पालिका के कमिश्नर एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि बेंगलूरू के मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढऩे वाले 210 बच्चों में से 40 बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।