जय श्रीराम सुनकर त्रेता युग में लंकेश भड़क जाते थे, अब दीदी भड़क रहीं हैं : नरोत्तम मिश्रा



भोपाल.
कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी सामने आई थी। कार्यक्रम में वे जय श्रीराम के नारे लगने से नाराज हो गई थी और आगे बोलने से इनकार कर दिया। इस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मिश्रा ने ट्वीट किया है कि जय श्रीराम सुनकर त्रेता युग में लंका नरेश रावण भडक जाते थे। आज कलियुग में जय श्रीराम के नारे पर ममता जी नाराज हो जाती हैं। ममता जी ने अपने आचरण से जता दिया है कि बंगाल में रावण राज ही चला रहीं हैं, तो इसका अंत भी तय समझ लें। 

    कोलकाता के विक्टोरियल में सीएम ममता ने बमुश्किल एक मिनट का भाषण दिया और मंच पर पीएम के बगल में जाकर बैठ गई। ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए मंच पर चढ़ रही थीं, उसी दौरान नीचे खड़े लोगों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय की नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया। किसी का अपमान करना ठीक नहीं है। ममता ने कहा- सरकार के कार्यक्रम की गरिमा होनी चाहिए। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। आपको किसी को आमंत्रित करने के बाद उसकी बेइज्जती करना शोभा नहीं देता है। विरोध के रूप में मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी। इसके बाद जय हिंद-जय बांग्ला बोलकर वह माइक के सामने से हट गई। बता दें बीजेपी के लिए नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी ने उन्हें लिए 8 जिलों की 57 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है। खास बात यह है कि पार्टी ने नरोत्तम मिश्रा को उन सीटों की जिम्मेदारी दी है, जो बिहार और झारखंड की सीमा से लगी हुई हैं। खुद नरोत्तम मिश्रा भी कहते हैं कि उनको जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है, वो बॉर्डर से लगी हुई हैं और जहां निर-ममता दीदी के माफियाओं का राज है।