मध्य प्रदेश कैडर के दीपक खांडेकर कार्मिक विभाग के सचिव

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों में अरसे से खाली पदों पर नियुक्तियों का बड़ा कदम उठाया है। इसी के तहत मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक खांडेकर को कार्मिक विभाग (डीओपीटी) का नया सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय काफी अरसे से सचिवों की नियुक्ति पर विचार कर रहा था। कार्मिक विभाग प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन आता है।

खांडेकर लेंगे भल्ला की जगह

इस विभाग को अधिकारियों की सभी नियुक्तियों, तबादलों का अधिकार होता है। खांडेकर इससे पहले आदिवासी मामलों के मंत्रालय में सचिव थे। वह अजय भल्ला की जगह लेंगे, जिनके पास केंद्रीय गृह सचिव और कार्मिक विभाग के सचिव का दोहरा कार्यभार था। डॉ.सी.चंद्रमौली की सेवानिवृत्ति के बाद से ही दोनों पद संभाले हुए थे।

विद्युत बिहारी होंगे एमएसएमई सचिव

एक अन्य महत्वपूर्ण कदम के तहत सुखबीर सिंह संधू को सचिव के स्तर पर पदोन्नत किया गया है। वह सड़क परिवहन और हाईवेज मंत्रालय में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने रहेंगे। विद्युत बिहारी स्वेन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग में नये सचिव बनेंगे। वह एके शर्मा की जगह लेंगे जो इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विधायक बन चुके हैं, यह दोनों की विभाग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अधीन हैं।

ये हैं अन्य नियुक्तियां

उपेंद्र प्रसाद सिंह (टेक्सटास), राजेश कुमार चतुर्वेदी (खाद), योगेंद्र त्रिपाठी (रसायनवखाद), आलोक कुमार (ऊजी, आलोक टंडन (खनन), जी.वी. वेणुगोपाल (वेवरमैन, नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपन्स कन्वेंशन) की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पंकज कुमार (जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनर्जीवन), प्रवीण किया कुमार श्रीवास्तव (समन्वयन, कैबिनेट सचिवालय), अरविंद सिंह (महाराष्ट्र कैडर विकरी (राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग) को भी सचिव के तौर पर नियुक्ति की गई है।