भूमाफिया सरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक के खिलाफ एफआईआर

इंदौर. पाई-पाई जोड़कर अपने आशियाने के लिए खरीदी लोगों की जमीन हेराफेरी कर हड़पने वाले भूमाफिया के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई हुई। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने खजराना और एमआइजी थाना क्षेत्र में शहर के कुख्यात भूमाफिया के खिलाफ छह केस दर्ज किए हैं। इसमें सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी, केशव नाचानी और हैप्पी धवन के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है। मजदूर पंचायत और देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृहनिर्माण सहकारी संस्था से भूखंड लेने वाले सैकड़ों सदस्यों को रजिस्ट्री के बाद भी अपनी जमीन नहीं मिली। लगातार शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई में 200 पुलिसकर्मियों ने गड़बड़ी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि देर रात खजराना थाना पुलिस ने चार और एमआइजी थाना पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। इसमें शहर के कुख्यात भूमाफिया दीपक सहित अन्य के नाम दर्ज हैं।