लव जिहाद के कानून की धारा के लिए डीपीओ से मांगी सलाह

भोपाल. टीटी नगर इलाके में युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपी के खिलाफ लव जिहाद वाली धारा बढ़ाई जाए अथवा नहीं, इसके लिए पुलिस ने जिला अभियोजन अधिकारी से सलाह मांगी है। उनकी सिफारिश के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर परिजनों ने युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के अपने आरोपों को फिर से दोहराया है।

रंगमहल चौराहे के पास रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने 8 जनवरी की शाम को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। युवती ने खुदकुशी में आदिल नाम के युवक को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया था। आदिल ने शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ ज्यादती की थी। पुलिस ने पहले आदिल के खिलाफ खुदकशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया था। देर शाम प्रकरण में दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी गई थी। परिजनों ने आदिल पर शादी के धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आदिल ने धर्म व मूल नाम छिपाकर युवती से दोस्ती की थी। आदिल ने धोखा देते हुए दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इसी बात से दुखी होकर युवती ने खुदकुशी कर ली। इस प्रकरण में लव जिहाद की धारा बढ़ाने का दबाव भी पुलिस पर है। लव जिहाद रोकने संबंधी मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 की अधिसूचना कल शाम जारी हुई है।