लॉकडाउन खत्म होने के बाद नए नियोक्ता बढ़े पर लगातार घट रहीं नौकरियां

नई दिल्ली. नौकरी देने वाले नियोक्ताओं की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन नौकरियों की संख्या में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस) पर नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई है। खास बात यह है कि इनमें से 32000 से ज्यादा नए नियोक्ताओं ने पिछले एक महीने में ही पंजीकरण कराया है। हालांकि इसके बावजूद कोरोना लॉकडाउन के दौरान नौकरियों की संख्या 2.41 लाख से घटकर महज 67670 रह गई है। नए प्रावधानों के तहत नौकरी की जानकारी देने के लिए केंद्र या राज्य सरकारों के प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही कोरोनाकाल के दौरान वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था के चलते अधिक से अधिक नियोक्ता इन नई नियुक्तियों के लिए इन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए आगे आ रहे हैं। इससे पिछले कुछ महीनों में यहां नियोक्ताओं का पंजीकरण तेजी से बढ़ा है। इसी साल अगस्त तक एनसीएस पर नियोक्ताओं की संख्या लगभग 50000 थी, जो सितंबर में बढ़कर 57000 हो गई, नवंबर में यह संख्या 71014 तथा दिसंबर के अंत तक यह 101318 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि नियोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी भविष्य के लिए बेहतर संकेत है।

महाराष्ट्र में 12.11 लाख को नौकरी की तलाश

एसीएस पर नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या 1.03 करोड़ से भी अधिक है। इसमें से लगभग २४ लाख तो केवल पश्चिम बंगाल से है। उसके बाद 1४.84 लाख उतरप्रदेश, 12.37 लाख विहार तथा 12.11 लाख से अधिक महाराष्ट्र के हैं। मौजूदा समय में उपलब्ध 67870 नौकरियों में से सबसे अधिक 25355 प्लेसमेंट एजेंसियों में हैं। इसके बाद लगभग 9850 सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार, 8885 वित्तीय क्षेत्र तथा विज्ञान और तकनीक से संबंधित क्षेत्र में 7418 नौकरियां हैं।