राष्ट्रीय महिला कुश्ती के लिए 18 को चुनी जाएगी प्रदेश की टीम

भोपाल. आगरा में 30 से 31 जनवरी तक आयोजित होने जा रही 23 वीं राष्ट्रीय महिला फ्री स्टाइल सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम शिरकत करेगी। इसके लिए टीम का चयन 18 जनवरी को किया जाएगा। सीनियर राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए यह चयन ट्रायल राजधानी में 18 जनवरी को आयोजित होगा। यह एक दिवसीय चयन ट्रॉयल अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल तलैया में सुबह 9 बजे से प्रदेश की महिला शुरू होगा। इस ट्रायल के आधार पर ही मध्य प्रदेश महिला टीम का चयन किया जाएगा। अखाड़ा ट्रेनिंग कुश्ती स्कूल के कोच शाकिर नूर ने बताया कि मध्य प्रदेश की 10 सदस्यीय टीम का चयन किया जाना है। ट्रायल में 18 को प्रदेश भर की महिला पहलवान शिरकत कर रही है। पप्पू यादव, शाकिर नूर और फातमा बानो के अलावा अन्य सदस्य ट्रायल के दौरान मौजूद रहेंगे। मप्र अमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव ने बताया कि चयन ट्रायल में सरकार द्वारा जारी के गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से खेल स्पर्धाएं शुरु हो रही है, यह खिलाडियों के लिए बहुत खुशी की बात है। इसी तरह 65वीं पुरुष फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन स्टाइल सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती ट्रायल इंदौर में 13 जनवरी को आयोजित हो रहे हैं। यह चयन ट्रॉयल इंदौर के उस्ताद चंद्रपाल व्यायामशाला में आयोजित होंगे।