राजस्थानः पंचायत चुनाव में मात खाई कांग्रेस निकाय चुनाव में कर पाएगी वापसी?

नई दिल्ली. राजस्थान के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में बीजेपी के हाथों मात खाई कांग्रेस के सामने निकाय चुनाव में वापसी करने की एक बड़ी चुनौती है। प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों के 1,775 वार्डों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि नतीजे रविवार को आएंगे। राजस्थान के 50 नगर निकाय के वाडौं के लिए 7249 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता करेंगे। इनमें 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य  मतदाता शामिल है। वार्डों के चुनाव के बाद अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी और 20 दिसंबर को चुनाव होगा। राजस्थान के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए नगर निगम और पंचायत चुनाव की तरह की मतदाताओं ने जिस तरह से कोविड के दिशा-निर्देशों के साथ सावधानी पूर्वक मतदान कर एक जागरूक मतदाता की भूमिका निभाई है। ऐसे ही निकाय चुनाव में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

    मतदाताओं से अपील करते हुए पीएस मेहरा ने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटिजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली हार

    हाल में राजस्थान के पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में ही कांग्रेस को सत्ता में रहते हुए करारी मात खानी पड़ी है। 21 जिला जिला प्रमुखों के लिए चुनाव में 14 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कब्जा जमाया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल की पार्टी को नागौर में भी तीसरा स्थान मिला है, जबकि बाड़मेर में कांग्रेस और भाजपा दोनों को बराबर 18-18 सीट मिला है। वहीं, पंचायत चुनाव में 1833 मील पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 1713 सीट पर जीत मिली है। 21 जिलों में हुए चुनाव में बीजेपी को पाली. सीकर,  चूरू, झुंझुनू, बूंदी, अजमेर, नागौर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और जालोर सहित 13 जिलों में जीत मिली है। बीजेपी जीत के बाद से कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है, जिसके चलते अब निकाय चुनाव काफी माना जा रहा है।