विश्व को सबक सिखाने के लिए बनेगा स्मारक : चौहान


भोपाल. भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। त्रासदी में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग, विधायक पीसी शर्मा, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्ट भैया सहित विभिन्न समाज के धर्मगुरुओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब 25 साल का था उस दौरान भोपाल में यूनियन कार्बाइड (यूका) की भयानक त्रासदी हुई थी। उन्होंने कहा कि उस दिन का मंजर आज तक आखों के सामने से नहीं हट पाया। श्री चौहान ने कहा कि इस तरह का हादसा दुनिया में कहीं न हो, इसके लिए भोपाल में गैस त्रासदी घटना पर एक स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैस त्रासदी से प्रभावित विधवा महिलाओं को 1000 की मासिक पेंशन मिलती थी, जो वर्ष 2019 में पेंशन बंद कर दी गई थी. उसे फिर से 1 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा।