खाद्य तेलों के साथ आलू-प्याज की कीमत से परेशान उपभोक्ता



भोपाल. दालों एवं खाद्य तेलों के साथ ही आलू-प्याज की कीमत से परेशान उपभोक्ताओं पर घरेलू  गैस सिलेंडर की कीमतों में अचानक 50 रुपए की बढ़ोतरी की मार पड़ी है। पहली बार नए रेट महीने की दो तारीख से लागू किए गए हैं। अब तक महीने की एक तारीख को रेट में बदलाव किया जाता रहा है। तेल कंपनियों के अचानक रेट बढ़ाने से उपभोक्ताओं के साथ ही डीलर भी हैरान हैं। इसके साथ ही पिछले एक माह में पेट्रोल के दाम एक रुपए 44 पैसे और डीजल के दाम दो रुपए 31 पैसे लीटर बढ़ गए है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ी

एक दिसंबर की रात 12 बजे के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट जारी किए गए। तेल कंपनियों की ओर से बताया गया था कि घरेलू गैस कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है कॉमर्शियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 19 लीटर वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1302 रूपए हो गए है। कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 650 रुपए

नवंबर माह में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपए थी। एक दिसंबर को इस रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली थी। पांच किलोग्राम भार वाले घरेल गैस सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अब पांच किलोग्राम का सिलेंडर 261 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 243 रुपए थी। नवंबर में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपए थी, जो अब दो दिसंबर से इसकी कीमत 650 रुपए हो गई है।

राजधानी में पेट्रोल 90 रुपए के पार

मप्र उन राज्यों में शामिल है, जहां 90 रुपए का एक लीटर पेट्रोल खरीदने पर केवल 50 रुपए टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जबकि एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 40 रुपए ही है। यही स्थिति डीजल की भी है। इधर बार-बार वैट कम करने की मंग उठी है. लेकिन सरकार हर बार यह मांग खारिज कर देती है। इसकी वजह यह है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट और सेस से सरकार को हर साल 11 हजार करोड़ रुपए की आमदनी होती है। डीजल-पेट्रोल कारोबारियों के अनुसार मप्र में पेट्रोल पर सर्वाधिक 39 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसमें 33 प्रतिशत वैट और बाकी का सेस शामिल है। राजधानी सहित प्रदेशभर में में पिछले एक महीने में एक रुपए 44 पैसे प्रति लीटर कीमतें बढ़ी हैं। अब पेट्रोल 90 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर हो गया है। इस प्रकार डीजल के रेट 1 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80 रूपए 35 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

मप्र में पेट्रोलियम पर 4 रुपए तक अधिक दाम

मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम पदाथा पर बाकी राज्यों से एक रुपए से लेकर 4 रुपए तक अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। लिहाजा सीमावर्ती इलाकों के लोग पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल लेने के लिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर मप्र में पेट्रोल-डीजल पर देश में सर्वाधिक 39 फीसदी टैक्स (इनमें वैट और सेस और अन्य वसूला जा रहा है, जिस कारण आम जनता पर भार बढ़ रहा है।