मिलावट खोरों के विरुद्ध अभियान जारी

मिलावट तथा अन्य अनियमिताएं करने पर साढ़े 46 लाख रुपए से अधिक मूल्य की काली मिर्च, मैदा, खोपरा बुरा, तेल, शक्कर पाउडर जप्त

इंदौर. इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान जारी है। अभियान के अंतर्गत आज इंदौर जिले के महू तहसील के ग्राम पानदा स्थित बालाजी ट्रेडिंग के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की गई। 

    इस संस्थान में आकस्मिक जांच के दौरान मिलावट, अन्य अनियमिताएं और नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर साढ़े 46 लाख रुपए से अधिक मूल्य की काली मिर्च, मैदा, व्हाईट ऑयल, मेज स्टार्च, खोपरा बुरा तथा शक्कर पाउडर जप्त किया गया। इस संस्थान के संचालक दीपक पाहुजा है। उक्त कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।