रैली में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा की गाड़ी पर पथराव



कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड़ा के काफिले पर हमला किया गया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। साथ ही उनके काफिले पर पथराव किया गया। वह पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे हैं।

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैंए ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

दिलीप घोष का आरोप नड्डा की सुरक्षा में चूक

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष कोलकाता में कहाए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।

गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से मांगा जवाब

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुय सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।