सांसद निधि से निर्माण कार्य स्वीकृत

नगर के विभिन्न दस नलकूप स्वीकृत

इंदौर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाअंतर्गत वर्ष-2020-21 के लिये क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-28 नगरीय क्षेत्र इंदौर हेतु 3 लाख 58 हजार 500 रूपये, सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-29 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 53 हजार 200 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

    इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-18 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 58 हजार 500 रूपये, सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-19 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 47 हजार 800 रूपये, सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-22 नगरीय क्षेत्र इंदौर हेतु 3 लाख 47 हजार  800 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-29 नगरीय क्षेत्र इंदौर हेतु 3 लाख 53 हजार 200 रूपये नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-22 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 47 हजार 800 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-26 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 47 हजार 800 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-27 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु 3 लाख 53 हजार 200 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-24 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु तीन लाख 53 हजार 200 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-25 नगरीय क्षेत्र इंदौर  हेतु तीन लाख 47 हजार 800 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-20 नगरीय क्षेत्र इंदौर हेतु तीन लाख 47 हजार 800 रूपये, नलकूप खनन मय मोटर पम्प स्थापना वार्ड क्रमांक-21 नगरीय क्षेत्र इंदौर हेतु 3 लाख 53 हजार 200 रूपये की स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।