इंदौर. पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। 21 नवंबर से शुरू हुआ यह पखवाड़ा चार दिसंबर तक चलेगा इसके अंतर्गत जागरूकता के विभिल आयोजन किए जा रहे हैं। इनका उदेश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीयारी बढ़ाया है। पखवाड़े के दौरान। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमले द्वारा पुरकों को पुरुष नसबंदी के लाभ और परिवार जियोजना कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी क्यों आवश्यक है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। अयोजन के अंतर्गत 21 से 27 नवंबर तक सामाजिक जागरक अभियान और 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी। इसके अंतर्गत आशा, एचएम, बाहुउदेश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर आदि द्वारा पुरुष नसबंदी के लिए इच्छुक दंपतियों को चिह्नित किया जाएगा। अन्य विभागों से समन्वय कर क्लबों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जाएंगी। वॉल पेंटिंग के माध्यम से इस वर्ष की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
नसबंदी में पुरुषों की हिस्सेदारी बढ़ाने अभियान