मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक स्तक

इंदौर में 546, भोपाल में 313 और ग्वालियर में मिले 112 नए संक्रमित


मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के एक ही दिन में रिकार्ड 546 मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक साफ दिखाई दे रही है। राजधानी भोपाल में 313, ग्वालियर में 112, जबलपुर में 74,खरगोन में 24, सागर में 31, उज्जैन में 21, रतलाम में 61, विदिशा में 38 और देवास में 23 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस ग्वालियर में 784, जबलपुर में 697, खरगोन में 125 और सागर में 272 हैं। शेष जिलों में भीकोरोना के प्रकरण बढ़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। हालाकि बड़े शहरों और घनी आबादी वाले इलाकों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 5,255 कोरोना संदहियाँ के सैम्पल जांचे गए। इनमें 546 संक्रमित सामने आए हैं। ये जिले में 24 मार्च को कोरोना के दस्तक देने के बाद से अब तक का एक ही दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।


कोरोना वॉरियर्स खद कारीना की चपेट में



सागर केबंदेल मेडिकल कॉलेजमें कोरोना वोटा बनकर संक्रमितों की सेवा कर रहे एक डॉक्टर शुभम उपाध्यायद इस महामारी की चपेट में आ गए हैं और अब स्थिति यह है कि उन्हें चिरायु में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनकी बालत गंभीर है।


जबलपुर में भी लगेगा रात का कर्फ्यू


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में भी रात्रिकालीन कप लगाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना काल में सर्दी बढ़ने पर उन्होंने बुजुर्गों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे घर से बाहर नहीं निकलें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने आज गो कैबिनेट करने से पहले मुख्यमंत्री निवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विदिशा, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, देवास जिले में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में जागरूकता रखने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी की दर अब 92.50 फीसदी तक पहुंच गई है।