भोपाल में मिले 325 नए मरीज, इंदौर में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन की तैयारी


भोपाल. राजधानी भोपाल में आज फिर 325 नए कोरोना मिले हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इंदौर में एक ही दिन में 565 मामले सामने आने के साथ यहां तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज ही 301 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ्य पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया है। यहां एक्टिव केस की संख्या 3.340 तक जा पहुंची है। जिले में अब तक 4.78.303 कोरोना के संदेहियों के कुल सेम्पल जांचे गए हैं, जिसमें 38,812 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें से अब तक कुल 34,725 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 738 मरीजों की मौत हो चकी है। इंदौर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है। व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की सहमति दे दी है। उज्जैन जिले कोरोना संक्रमण (कोविद 19) के 19 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4080 दो घर पहंच चुके हैं। देवास जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला न बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरा 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत ध्यान में रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।


कोविड-19 के टीकाकरण से पहले केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट


देश में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का इंतजार जारी है। वैक्सीन की घोषणा के बाद इसकी बड़े पैमाने पर खपत होगी। सरकार का अनुमान है कि वैक्सीन के कुछ गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं, ऐसे में राज्यों को इनसे निपटने के लिए जिला स्तर पर तैयार रहने को कहा है पिछले हफ्ते राज्यों को भेजे गए विही में राज्यों को अग्रिम रूप से तैयार करने के लिए लगभग दर्जनभर अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट से निपटने के लिए मेडिकल सर्विलांस के लिए तैयार होने को कहा है।


भारत में संक्रमितों की संख्या हुई 91.77 लाख


नई दिल्ली. देश में एक दिन में कोविड-19 के 37,975 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91.77 लाख के पार चले गए, जिनमें से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 91,77,840 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 134,218 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार 14 दिन से उपचाराधीन मामलों की संख्या पांव लाख से कम है। अभी कुल 4,38,667 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रखा है।


गुरुग्राम पुलिस अब शादी में पहुंचकर ही काटेगी चालान


गुरुग्राम. कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क न पहनने वापर गुरुग्राम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शादी समारोह पर पुलिस की खास नजर है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार पुलिस किसी भी शादी कार्यक्रम में पहुंच सकता है और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा सकती है। इधर मास्क न पहनने वालों पर पुलिस लगातार जुर्माना लगा रही है। पुलिस ने 24 घंटे में तकरीबन 1 हजार चालान काटे। अनलॉक के बाद से अभी तक मास्क न पहनने पर पुलिस 91 हजार 707 चालान काट चुकी है। पुलिस इन लोगों से 4 करोड़ से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल चुकी है।