प्रेस क्लब शाजापुर ने कोरोना स्क्रीनिंग शिविर का किया आयोजन


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से स्वस्थ हैं शाजापुर के पत्रकार
शाजापुर। देश और दुनिया में इस समय कोरोना की दहशत छाई हुई है। कोरोना संक्रमण की दहशत के कारण जब लोग घरों में कैद हेैं उस समय स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन और निगमकर्मियों के साथ मीडियाकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में डटे हैं। इस उम्मीद के साथ शहर, प्रदेश और देश कोरोना से मुक्त होगा। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में मीडियाकर्मी फ्रंट पर अपनी भूृमिका का निर्वहन कर रहे हैं जो खतरों का जोखिम मोल लेते हुए संक्रमण काल में सही खबरों को जनता तक पहुंचा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मप्र के भोपाल में मीडियाकर्मियों के संक्रमण का मामला सामने आ चुका है और कई पत्रकारों का क्वारेंटाईन किया गया है। घटना से सबक लेते हुए शाजापुर प्रेस क्लब और एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में प्रेस क्लब शाजापुर द्वारा स्थानीय मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना स्क्रीनिंग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना स्क्रीनिंग शिविर परीक्षण के दौरान शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। साथ ही सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता और कोरोना संक्रमण के लिए स्क्रीनिंग अधिकारी नियुक्त किए गए डॉ. सदाशिव पारीख भी अपनी टीम के साथ प्रेस क्लब शाजापुर के कार्यालय पहुंचे। जहां प्रेस क्लब के संरक्षक सुनील नाहर,  संजय वर्मा, मनोज पुरोहित, नईम कुरैशी, मनोज नारेलिया, राजेश नागर, योगेंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सचिव नीलेश वर्मा, सहसििचव पं. गोविंद शर्मा, प्रवक्ता मनीष सोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भावसार, समन्वयक अजय गोस्वामी, संपर्क मंत्री फय्याज खान और सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अमले का फूलों से स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत हुए स्वास्थ्यकर्मी....
स्वास्थ्य विभाग का अमला डोर-टू-डोर जाकर इन दिनों पूरे शहर में संक्रमण से जुड़ी जरूरी जानकारी एकत्रित कर रहा है। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को कई परेशनियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कई लोग जानकारियां उपलब्ध कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में प्रेस क्लब शाजापुर ने सार्थक पहल करते हुए एएनएम अर्चना ओगले, कमलेश ओगले, रेखा मालवीय, कृष्णा कुशवाह, ममता वशिष्ठ, इंदुबाला खत्री को स्वयं स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया और उनका पुष्पहारों और करतल ध्वनि से स्वागत किया। अपने स्वागत से स्वास्थ्यकर्मी भी अभिभूत हो उठे।
60 मीडयाकर्मियों की हुई स्क्रीनिंग...
प्रेस क्लब शाजापुर के स्क्रीनिंग शिविर में लगभग 60 मीडियाकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में मीडियों के शारीरिक परीक्षण के साथ ही उनके तापमान का परीक्षण भी किया गया। वरिष्ठ मीडियाकर्मियों के साथ मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण आगे बढ़्कर उत्साह से कराया। सुकून की बात रही कि सभी मीडियाकर्मी स्वस्थ पाए गए।
मीडियाकर्मियों को वितरित किए मॉस्क...
स्क्रीनिंग कैम्प में पहुंचे सिविल सर्जन और नोडल अधिकारी डॉ. शुभम गुप्ता ने मीडियाकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मीडियाकर्मी सच्चे सिपाही की तरह कार्य कर रहे हैं। इसलिए उन्हें अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉस्क भी वितरित किए। स्क्रीनिंग अधिकारी डॉ. सदाशिव पारीख और शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने भी मीडियाकर्मियों के हौंसलों की तारीफ की और सुरक्षित रहने की सलाह दी।
टेबलेट और सेनेटाईजर की की मांग...
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता से मीडियाकर्मियों के लिए सेनेटाईजर के साथ कोरोना मारक हाईड्रोक्सीन क्लोरोफिन टेबलेट मीतिडयाकर्मियों को वितरित करने की मांग की।
ये भी रहे उपस्थित
बहादूरसिंह चौहान, सुनील हंचोरिया, पवन चौहान, आशुतोष शर्मा, मनीष सिसौदिया, मोहित व्यास, संजय राठौर, धनराज गवली, अशफाक खान, शफीक खान, वाहिद खान, साजिद कुरैशी,शहजाद खान, सरदार विक्रम सिंह, रोहित विश्वकर्मा, बंटी व्यास, मुकेश राठौर, संदीप गुप्ता, नरेंद्र भाटी, अजय शर्मा, पीयूष भावसार, सुमित भावसार, अनीस खान, विजय शर्मा, मोहित राठौर, गणेश गवली, मनीष नागर, अंकित प्रजापति, आजाद मालवीय सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।