फागुन की मस्ती में झूमतह्य खाटू के दिवाने

300 से अधिक निशान चढ़ाए, निकली निशान यात्रा



नागदा। नगर के श्याम परिवार द्वारा रविवार को शहर में खाटू श्यामजी की फाल्गुन की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा सुबह 9 बजे दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर परिसर से से ढोल, डीजे,व बैंड के साथ प्रारंभ हुई। जो नगर प्रमुख मार्गों एमजी रोड, जवाहर मार्ग, न्यू ओवर ब्रिज से होती हुई मेहतवास स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंची। यात्रा में बाबा के रथ के साथ सैकड़ो की संख्या में श्याम दीवाने महिला व पुरुष धार्मिक वेशभूषा पहने हाथो में निशान लेकर लगभग 5 किलोमीटर पैदल चले। यात्रा में भक्तो ने फाल्गुन की मस्ती में श्याम भजन गाते और झूमते, फूलो से होली खेलते हुए मेहतवास स्थित खाटूश्याम मंदिर पर बाबा को निशान चढ़ाए। लगभग 300 से अधिक निशान चढ़ाए गए। इस मौके पर मंदिर पर बाबा का फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया था। यात्रा के दौरान बंटू यादव, गोविंद मोहता, राजेश धाकड़, संदीप प्रभात शर्मा, निर्मल शर्मा, विद्यानगर श्याम मित्र मंडल, शम्भू पोरवाल एवं अन्य कई प्रेमियों द्वारा फूल व पेय पदार्थों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पंकज नामदेव, पवन अग्रवाल, किशोरी लाल टाक, राकेश रघुवंशी, राजकुमार नामदेव, पंडित भुवनेश्वर शर्मा, शैलेश जालवाल, संदीप प्रभात शर्मा, संजय शर्मा, पंकज अग्रवाल, आशीष सोनी, राजा पोरवाल, आयुष पोरवाल, रविंद्र चौहान ,निलेश मेहता, राधा पांचाल, विरल गुर्जर, लता शर्मा, सरिता शर्मा, वर्षा झंवर,सीमा सारस्वत, वर्षा मेहता, सूर्या तोला आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे। यात्रा के समापन पर कीर्तन, महाआरती व भंडार प्रसादी हुआ। पंकज नामदेव के संयोजन में खाटूश्याम मेला दर्शन, सालासर बालाजी दर्शन हेतु पांच दिवसीय यात्रा हेतु 50 यात्री 3 मार्च को शाम को नागदा से रवाना होंगे। जिसमे रींगस से खाटू श्याम तक 20 किलो की पैदल निशान में शामिल होंगे।