महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 पहुंची, चार शहरों में लॉकडाउन
 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए है जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि मुंबई में 14 नए मामले और पुणे में एक नया मामला सामने आया है। 



कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र में ही हैं। यहां चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवाड़ में लॉकडाउन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में कल 68 वर्षीय फिलीपींस के नागरिक की मौत हो गई। 


शुरुआत में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकि बाद में नेगेटिव हो गया। उसे कस्तूरबा गांधी अस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वही राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। निजी कक्षाएं, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है।