हिमाचल रासेयो शिविर में शाजापुर के स्वयंसेवक हुए शामिल


शाजापुर। रासेयो का हिमाचल प्रदेश में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर गतदिनों संपन्न हुआ। हिमाचल के कांगड़ा जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में 13 राज्यों के 200 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। शिविर में शाजापुर बीकेएसएन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रासेयो इकाई दलनायक भगवतराव ने मप्र दल में चयनित होकर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और मप्र का नेतृत्व किया। इस दौरान रासेयो इकाई दलनायक राव द्वारा सांस्कृतिक लोकनृत्य, लोकगीत, साहित्यिक गतिविधियों में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं शिविर में मौजूद समस्त स्वयंसेवकों को परेड, योगा, आसन का अभ्यास करवाया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा स्वयंसेवकों को पर्यटन स्थल धमर्शाला, मेकलोडगंज एवं अघंजर महादेव आदि स्थलों का भ्रमण करवाया गया। महाविद्यालय के रासेयो इकाई दलनायक राव की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. आरकेएस राठौड़, डॉ. दिनेश निंगवाल, दीनदयाल देशवाल ने हर्ष व्यक्त किया।