आज जनता कर्फ्यू, शहरवासियों ने लिया घर से न निकलने का संकल्प

  • बाजारों में रहेगा सन्नाटा, व्यापारी भी बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

  • कोरोना से जंग में शहरवासी हुए एकजुट, मॉस्क का भी किया वितरण

  • समाजजनों व संगठनों ने रद्द कर दिए सार्वजनकि आयोजन

     




शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहर में आज जनता कर्फ्यू रहेगा। इस दिन न बाजार खुलेंगे, न शहरवासी बाहर निकलेंगे और न ही कोई वाहन चलेगा। क्योंकि यदि कोरोना को हराना है तो एक दिन हमें इस कर्फ्यू का पालन करना होगा। इधर पीएम मोदी के इस आह्वान का शहर में भी एक दिन पहले से ही असर देखने को मिल रहा है। कोई सोशल मीडिया के माध्यम से तो कोई अलग-अलग तरीकों से इसका समर्थन करता नजर आ रहा है। तो कई लोग ऐसे भी हैं जो लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए नि:शुल्क मास्क का वितरण कर लोगों से रविवार को बाहर न निकलने का आह्वान कर रहे हैँ।


जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस बहुत से बहुत 12 घंटे तक जीवित रह सकता है। यदि वह किसी के संपर्क में नहीं आता है तो वह उसका असर अपने आप खत्म हो जाएगा। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने लोगों से एक दिन घर से बाहर न निकलने का आह्वान किया है। जिसके चलते शनिवार को कृषि उपज मंडी, जिला परिवहन विभाग और सराफा एसोसिएशन ने इस दिन अपने काम स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक एक भी मरीज कोरोना का सामने नहीं आया है, लेकिन बतौर एहतियात शहरवासी जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए खुद भी तैयार हो रहे हैँ तो अपने सगे संबंधियों सहित अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते नजर आ रहे हेँ।
मॉस्क वितरण कर की जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील
शहर के लक्ष्मणसिंह परिहार ने शनिवार को अपना जन्मदिन कोरोना वायरस की दहशत के बीच मनाया। श्री परिहार शनिवार को अपने घर से निकले और अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ऐसे लोग जिन्हें मजबूरी में भीड़ में रहकर अपना काम करना पड़ता है ऐसे लोगों को मॉस्क का वितरण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रविवार 22 मार्च को अपने घर से न निकले और देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने ओर अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सुबह 7 से रात 9 बजे तक अपने घर पर ही रहें।




22 मार्च से 2 अप्रैल तक बंद रहेगी मंडी
कोरोना वायरस के चलते कृषि उपज मंडी में भी अवकाश घोषित किया गया है। व्यापारी महासंघ जिलाध्यक्ष किरण ठाकुर ने बताया कि यहां 22 मार्च से 2 अप्रैल तक मंडी को बंद रखा जाएगा। मंडी प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि वे इस दौरान अपनी उपज लेकर मंडी न आएं और असुविधा से बचें। इसके अलावा सराफा एसोसिएशन ने भी बैनर लगाकर इसकी जानकारी भी शहरवासियों को दी जा रही है ताकि लोग यहां आकर बेवजह परेशान न हो और खुद भी जनता कर्फ्यू का पालन करें।
इन्होंने भी की जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय सेन समाज जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने जिले के समस्त पार्लर एवं सैलून संचालकों से अनुरोध किया है कि वे देश में चल रहे कोराना बचने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान 31 मार्च तक बंद रखें ताकि बीमारी परिवार, समाज और शहर में नही फैल सके। वहीं छोटा चौक में रहने वाले सुंदर टेलर ने करीब 100 लोगों को नि:शुल्क रूप से मॉस्क वितरित किए और सावधानी बरतने की अपील की। वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा जिसके मद्देनजर जिला परिवहन विभाग ने  जिले के यात्री वाहन चालकों, टैक्सी सहित अन्य वाहन संचालकों को आदेशित किया है कि वह इस दिन कर्फ्यू का पालन करें और अपने का आवागमन पूरी तरह से बंद रखें।
भावसार समाज ने भी की सावधान रहने की अपील
भावसार समाज द्वारा भी जिलेवासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है। समाज के तुलसीराम भावसार ने बताया कि भावसार समाज द्वारा 22 मार्च को हिंगलाज जयंती पर चल समारोह नहीं निकाला जाएगा। साथ ही इस दिन होने वाले सहभोज को भी बीमारी के बढ़ते संक्रमण की संभावना को देखते हुए निरस्त किया गया है। उन्होेने बताया कि इस दिन केवल मां हिंगलाज का पूजन व आरती वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति में होगी। इसके बाद समाजजन अपने-अपने घर पर माता का पूजन कर मां हिंगलाज जयंती मनाई जाएगी। भावसार समाज ने भी सभी से अपील की है कि वे भी इस दिन अपने घर पर रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का पालन करें और स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
साप्ताहिक हाट बाजार भी रहेगा बंद
कोरोना वायरस के चलते और वायरस के बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर पालिका द्वारा रविवार को लगने वाले हाट बाजार को भी बंद रखने का निर्णय लिया है। सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित ने बताया कि 22 मार्च और 29 मार्च को साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगेगा और कोई व्यापारी भी यहां दुकान लेकर न आए। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि यह मामला लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
22 मार्च   को मांस का विक्रय नहीं होगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि शासन के आदेशानुसार कोविड.19 (कोरोना वायरस) के तारतम्य में नगर के समस्त मांस विक्रेताओं को सूचित किया गया है कि आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण समस्त मांस विक्रेता अपना व्यवसाय प्रत: 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखे। आदेश का पालन न करने पर वैद्यानिक कायर्वाही की जायेगी।