दाऊदी बोहरा समाज में एस पी कृष्णावेणी ने दिया बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ का प्रेरक संदेश 


देवास। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. आलीकदर मुफ्फदल सैफुद्दीन सा. समाज के हर क्षेत्र में अपने विचार रखते हैं। इसी क्रम में आपने इस वर्ष मोहर्रम की वाअज(प्रवचन) में महिलाओं के लिए खास आत्मनिर्भर सशक्तिकरण व घरेलु कार्य के अलावा अपने हुनर से समाज के उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस संदेश को देवास शहर में स्थानीय आमील शेख हैदर अली सारंगपुरवाला आपकी पत्नी जैनब बहन की सदारत में महिलाओं की संस्था बुरहानी वुमेन बुन्नयाद ईदुज जहाबी द्वारा नायब प्रदर्शनी व फूड झोन का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में देवास जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु, प्रो. समीरा नईम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अंजुमन ए सैफी जमाअत जनसंपर्क प्रमुख जाकिर हुसैन नजमी ने अतिथि परिचय दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जैनब बहन, बुरहानी वुमेन्स की तस्नीम तरानावाला, जैनब लोहावाला, यास्मीन बूंदीवाला ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि प्रो.समीरा नईम ने कहा कि आज की महिला घरेलु कार्य से उठकर अपने रचनात्मक कार्यो से समाज उत्थान में कार्य करें, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण महिला पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु आज हमारे  बीच हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु  ने   महिलाओं के प्रति जागरूकता के लिए सैयदना सा. को धन्यवाद दिया और कहा कि समाज सेवा का कोई रूप नहीं होता, महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती रहें और देश को आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान दें। आपने इस बेहतरीन आयोजन  की प्रशंसा की और बेटी पढ़ाओ, आगे बढ़ाओ  का संदेश भी दिया। प्रदर्शनी में कई स्टाल लगाए गए थे जिसमें जन्म से संबंधित, महिलाओं के व्यवहार से संबंधित और  क्रोशा से संबंधित कार्य जैसे टोपी बनाना, स्वेटर, जरी का कार्य, बुरखा बनाना आदि को दर्शाया गया। समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अंजुमन ए सैफी जमात के सदस्य उपस्थित रहे।