रफ़्ता-रफ़्ता आगे बढ़े फ़्यूचर मेकर का कारवां-जोशी  


इंदौर||बाकलम-जगदीश जोशी"प्रचंड"


इश्क में जीत के आने के लिए काफी हूँ;​​
मै अकेला ही जमाने के लिए काफी हूँ​;​​मेरे हर हकीकत को मेरे ख्वाब समझने वाले​;​​
मै तेरी नींद उड़ाने के लिए काफी हूँ​;​​
तेलंगाना केस के बाद फ़्यूचर मेकर के डिस्टिब्यूटर पर वज्रपात से हुआ।कम्पनी के सीएमडी श्री राधेश्याम की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला पर सीना तान कर अपने बेगुनाह होने का जज्बा लिए सलाखों के पीछे ही सही पर पूरी ताकत के साथ खड़ा रहा  इस विश्वास के साथ कि कम्पनी नही मेरा परिवार है फ़्यूचर मेकर और में गलत नही हूं।
अपने से ज्यादा अपने डिस्टिब्यूटर या यूं कहें परिवार के सदस्य पर विश्वास था। तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद इन दिनों में सब एक हुए हैं ये  श्री राधेश्याम के विश्वास कहे या परेशान डिस्टिब्यूटर की तपस्या परिणाम सकारात्मक रूप से सामने आया। पहले शिकायतकर्ता और अब संकट मोचक के रूप में खड़े श्री अजय श्रीवास्तव ने अपना पक्ष रखते हुए केस वापस ले लिया है।
कुछ जगह पर इसी तरह की प्रक्रिया बनाई जा रही है और उम्मीद की जाना चाहिए कि अजय श्रीवास्तव, संजय कौशिक, सुंदर भाई, विकास यादव,मोहनजी अग्रवाल, राजेश मदर रशोई,घनश्याम मीना,विजय शर्मा आदि के एकजुट प्रयास से श्री राधेश्याम आजादी का जश्न जरूर मनाएंगे।