पैगंबर के समय बनी थी भारत की पहली मस्जिद

केरल के त्रिशुर जिले में देश की सबसे पुरानी मानी जाने वाली चेरामन पेरुमल मस्जिद पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद के समय की बनी हुई है। माना जाता है कि भारत की पहली मस्जिद है हजरत मोहम्मद के जीवन के दौरान ही केरल के कोडुंगलूर क्षेत्र में बनाई गई थी। यह मस्जिद वैसे तो कई बार निर्माण की प्रक्रिया से गुजर चुकी है। स्थानीय परंपराओं के अनुसार राजा ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया था इसलिए इस मस्जिद का नाम राजा चेरामन पेरुमल के नाम से रखा गया था। इमारत का भीतरी भाग पंद्रहवीं सदी का है। पहले इस जगह पर बौद्ध धर्म का पूजा स्थल था।



सभी धर्म के बच्चे एक साथ लेते हैं शिक्षा


मस्जिद के उन हिस्सों को ध्वस्त कर दिया जाएगा जो बाद में बनाए गए थे, लेकिन इस बात का ध्यान रखते हुए कि पुरानी इमारत को कोई नुक़सान न पहुंचे। यहाँ हर किसी का स्वागत है. यहाँ कुछ गैर मुस्लिम बच्चे मस्जिद के इमाम साहब के साथ पढ़ाई-लिखाई की दुनिया में पहला क़दम रखने आते हैं। इसको विद्या रमभम कहते हैं। यह पैग़ंबर की परंपरा है कि आप सभी धर्मों और मतों को महत्व देते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं और बहुत सहिष्णु हैं, यही वह परंपराएं हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए और हम कर रहे हैं।