बादशाह अली शाह की बेगम ने बनवाई थी जुमा मस्जिद


लखनऊ के हरदोई रोड पर तहसीनगंज में स्थित जुमा मस्जिद अपनी अनूठी कला, आकार और सुंदरता की वजह से मशहूर है। अवध के तीसरे बादशाह मोहम्मद अली शाह ने 1842 में इस मस्जिद की बुनियाद रखी थी, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। इसी वजह से यह मस्जिद अधूरी रह गई। बादशाह मोहम्मद अली शाह की बेगम मलका जहां ने इस मस्जिद को पूरा कराया। जुमा मस्जिद के अंदर की छत में बेल-बूटे देखने योग्य हैं। अंदर जाने पर कुरान की पाक आयतें भी लिखी हैं। मेहराबों और गुंबद की कारीगरी देखने लायक है। जो लखनऊ या हिंदुस्तान की दूसरी मस्जिद में शायद ही देखने को मिले। कहा जाता है की मस्जिद में चार मीनार थे।