युवा अभिभाषक मोहम्मद निसार शेरानी ऑल राउंडर की भूमिका में झाबुआ की ओर से खरगोन में आयोजित होने वाले लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपने जोहर

 


राज्य स्तरीय स्पर्धा आज से खरगोन में


रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद के साथ 20-20 क्रिकेट खेलेंगे वकील



झाबुआ से खरगोन के लिए अभिभाषको की टीम हुई रवाना


मेघनगर - अभिभाषक क्रिकेट संघ खरगोन के द्वारा लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है  जिसमें 20 जिलों की वकीलों की टीम शामिल होगी! उत्तर टूर्नामेंट का  फाइनल 29 दिसंबर को खेला जाएगा ! टूर्नामेंट को खेलने के लिए धार,बेतूल,उज्जैन, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, भोपाल, खंडवा, होशंगाबाद, सिवनी, मंदसौर, रीवा, देवास, सागर, खरगोन एवं झाबुआ की टीम हिस्सा ले रही है! झाबुआ अभिभाषक क्रिकेट की टीम में अभिभाषक संघ थांदला के अध्यक्ष श्री सलीम शेरनी के पुत्र युवा अभिभाषक  मोहम्मद निसार शेरानी अपनी बैटिंग और बॉलिंग  से  अपनी टीम के लिए ऑल राउंडर की भूमिका में अपना योगदान देते हुए नजर आएंगे! उक्त टूर्नामेंट का आयोजन अभिभाषको के मानसिक थकान को दूर करने एवं शारीरिक फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है! झाबुआ से रवाना हुई टीम में अभिभाषक स्वप्निल सक्सेना,उमंग सक्सेना, यूनुस लोधी, शाहिद खान, दिलीप कुमार मालवीय, पवन कुशवाह, नरेंद्र कुमार सोलंकी, मोहम्मद निसार शेरानी, सौरभ सक्सेना,  पवन कुमार शर्मा अजय सोनी, पर्वत सिंह पाछा, चंचल भंडारी, प्रांजल नीमा, मुकेश बैरागी,  टीम के सदस्य होंगे! रवाना हुई टीम को अभिभाषक संघ झाबुआ, थांदला, पेटलावद के सदस्यों ने टूर्नामेंट जीतने की कामना करते हुए न्यायालय परिसर झाबुआ से हरी झंडी देकर रवाना किया