यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं बल्कि मीरा की होती है पूजा


भगवान श्री कृष्ण के देश सहित विदेशों में भी कई भक्त हैं और उनकी आराधना के साथ साथ गीता में दिये ज्ञान का अनुसरण करते हैं। कृष्ण भगवान के भारत में कई प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर भी हैं। जहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है और आस्था का केंद्र हैं। जिनमें से मथुरा वृंदावन भारत का सबसे अधिक प्रसिद्ध मंदिर है। लेकिन भारत में कृष्ण मंदिर में उनके साथ राधा ही होती हैं। परंतु हम आपको एक ऐसे अद्भुत मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां श्री कृष्ण के साथ राधा नहीं बल्कि मीरा बाई की पूजा की जाती है जी हां, हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं दरअसल वह मंदिर राजस्थान के आमेर जिले में स्थित। यह प्रसिद्ध मंदिर को जगत शिरोमणि के नाम से जाना जाता है। आमेर के प्रसिद्ध इस मंदिर में मीराबाई और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हिंदू वास्तु शिल्प के आधार पर बना यह मंदिर सबसे लोकप्रिय और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।


यहां कृष्ण की वही मूर्ति है, जिसकी पूजा करती थी मीराबाई


रहवासियों के अनुसार जगत शिरोमणि मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि यहां स्थापित श्री कृष्ण की मूर्ति वही मूर्ति है जिसकी मीराबाई पूजा करती थी। इस मंदिर को लेकर राजस्थान में कई कहानियां हैं। मुगल सैनिक श्रीकृष्ण की इस प्रतिमा को नष्ट करना चाहते थे, लेकिन आमेर के शासकों ने इनकी रक्षा की। जन्माष्टमी के मौके पर दूर-दूर से दर्शन लिये यहां भक्त आते हैं।


महाराजा मानसिंह प्रथम की पत्नी ने करवाया था मंदिर का निर्माण


जगात शिरोमणि मंदिर का निर्माण महाराजा मानसिंह प्रथम की  पत्नी महारानी कनकवती ने अपने पुत्र जगतसिंह की याद में करवाया था। मंदिर का निर्माण कार्य 1599 ई. में शुरू हुआ और 1608 ई. में मंदिर बनकर तैयार हो गया था। महारानी की इच्छा थी कि उनके पुत्र को इस मंदिर के द्वारा सदियों तक याद किया जाए इसलिए इस मंदिर का निर्माण जगत शिरोमणि रखा गया।


राजा भोज से हुआ था मीराबाई का विवाह


मीराबाई एक राजपूत कयाध, उनका विवाह राज भोज के साथ हुआ था। लेकिन  उन्होंने भगवान  कृष्ण को ही अपना पति मान लिया था। इसलिए जात शिरोमणि मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ मीराबाई की प्रतिमा की पूजा की जारी है।