ठगोंरो की संपत्तियों के निस्तारण पर चर्चा की पत्रकार जोशी ने


इंदौर|| (पंकज परमार)


मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के बाद आलोट विधायक मनोज चावला ने चिटफंड का मामला विधानसभा में उठाया है। 'शिव' के 'राज' में कुकुरमुत्ते की तरह उग आई इन ठगोरी कम्पनियों के जादूगरों ने धन दुगना करने के नाम पर गरीब लोगों को जमकर लुटा।
इन कम्पनियों के भागने से पहले और भागने के बाद तथ्यात्मक खबरे प्रकाशित होती रही। शिकायत ओर सूचनाए भी दी गई लेकिन कार्यवाही के बजाय "मामा" सार्वजनिक मंच से बयान देते रहे कि ऐसी कोई कम्पनी नही है न उनके संज्ञान में है।
जबकि करोड़ो की चपत लगा चुके ठगोरे श्यामला हिल्स में चाय की चुस्कियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को अपना बताते रहे।
देर ही सही विधायक श्री मनोज चावला ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की पहल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसे ठगोरो पर नकेल कस दी है। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के एक कार्यक्रम में पत्रकार जगदीश जोशी 'प्रचंड' ने विधायक मनोज चावला को अपने द्वारा प्रकाशित 650 से अधिक खबरों की प्रतियां अवलोकन के लिए देते हुए अवगत कराया कि इन कम्पनियों की संपत्ति के निस्तारण करने पर निवेशकों की जमा राशि लौटाई जा सकती है।