इंदौर। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ एक करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गुरदीप चावला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोगों के नाम से लोन करवा कर पैसा खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था। मामले में आंध्रा बैंक के मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल फरार है। सीएसपी ज्योति उमठ के अनुसार, गुरदीप के खिलाफ धोखाधड़ी के 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को लोन की आवश्यक्ता होती थी उनसे गुरदीप संपर्क कर बैंक में पहचान के दम पर आसानी से लोन कराने की बात कहता था। गुरदीप की धोखाधड़ी में आंध्रा बैंक का मैनेजर राजकुमार मीणा भी शामिल था। यह लोग लोन लेने वाले से सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर उसका लोन मंजूर करवा लेते थे। लेकिन लोन लेने वालों को यह बताया जाता था कि उनका लोन मंजूर नही हुआ है। बाद में आरोपी बैंक मैनेजर के साथ मिलकर लोन की राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लेता था। बाद में जब बैंक से लोन रिकवरी का नोटिस लोगों को मिलता था तब उन्हें पता चलता था कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी गुरदीप के खिलाफ फिलहाल 4 मामले दर्ज हैं और अन्य पीडि़त भी शिकायत करते हैं तो आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला गुरदीप चावला को गिरफ्तार किया