फरार अपराधी जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग पर आज कार्रवाई


इंदौर। मानव तस्करी और बलात्कार जैसे संगीन मामलों के आरोपित जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग पर आज कार्रवाई होने जा रही थी। रात तक पूरी योजना तैयार थी, लेकिन सुबह होते ही मुहिम ठंडी पड़ गई। पूरे मामले में निगम के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली। खजराना के सर्वे नंबर 1276 की 45 हजार वर्गफीट जमीन पर नगर निगम ने सूर्य शक्ति गृह निर्माण संस्था को पी प्लस 6 ऊंचाई की 3 मल्टियों के तौर पर 45 हजार वर्गफीट बनाने की अनुमति दी थी। मल्टी को बिल्डर निखिल कोठारी ने तैयार किया जो सोनी का पार्टनर है। कोठारी ने 50 हजार वर्गफीट ज्यादा निर्माण कर लिया। सातवां माला पूरी तरह से अवैध है। इसके अलावा मल्टियों के बीच के मूवमेंट एरिया, बालकनी को कवर कर बना लिया था। इसको लेकर बुधवार को कार्रवाई की रणनीति बनाई गई थी, लेकिन सुबह होते हुए कार्रवाई ठंडी पड़ गई। बताया जाता है कि कोठारी ने कल हाई कोर्ट में आवेदन लगा दिया था। उसको देखते हुए कार्रवाई रोकी गई, जबकि पूर्व में कई ऐसे निर्माण तोड़े गए जो प्रकरण कोर्ट में वर्षों से लंबित थे।