कारोबारी जीतू सोनी पर पुलिस का शिकंजा

इंदौर


 कारोबारी जीतू सोनी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जैसे जैसे कार्यवाही आगे बढ़ रही है शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं  फरियादी नीरज कुमावत निवासी लसूड़िया ने शिकायत दर्ज करवाई है  नीरज ने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करता है। उसके द्वारा वर्ष 2009 में पुष्प विहार कॉलोनी खजराना में एक भूखंड क्रमांक 133(a) 1000 स्क्वायर फीट का ₹500000-/- रुपये में क्रय किया था, जिसकी रजिस्ट्री उसके द्वारा वर्ष 2009 को कराई थी तथा प्लाट पर कब्जा लेकर वहां पर फेंसिंग की थी। दिनांक 16 जनवरी 2011 को उसके द्वारा प्लाट पर जाकर देखने पर उक्त प्लाट पर *संझा लोकस्वामी पेपर के मालिक जीतू सोनी* द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके प्लाट पर लगी फेंसिंग को उखाड़ कर उसके प्लाट पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से कब्जा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।
उक्त पर से *आरोपी जीतू सोनी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 448, 467, 468 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है।