असामाजिकों पर देवास पुलिस का सिंघम प्रहार

फरियादियों-आमजनों से सम्मानित व्यवहार



-शाकिर अली दीप
देवास। वह जिले की शांती;सद्भावना और कानून व्यवस्था के निरंतर सक्रिय नजऱ आते हैं, प्रेस - पब्लिक  से किये वादे निभाते हैं, जो कहते हैं करके दिखाते हैं, असामाजिकों को सबक़  सिखाते हैं , सुरीला गाते हैं, हमेशा मुस्कुराते हैं, नारी सुरक्षा के लिये "रक्षा-सूत्र" योजना लाते हैं अपने प्रयासों मे सफलताएं पाते हैं। देवास पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी  ने जिले  मे अवैध कारोबारियों ,अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाकर पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत किया है। सट्टा-जुवा संचालक हो या नशे के व्यपारी,  ब्याजखोर, रेत और भू-माफियाओं सहित  अपराधियों पर  पुलिस ने सिंघम प्रहार से उनकी सत्ता को समाप्त करने मे प्रशंसनीय सफलताएं प्राप्त की हैं ।
अधीक्षक सक्रिय और समर्पित तब अधिनस्थ भी सफलताओं के सारथी  बनते हैं यह प्रमाणित किया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर,डाक्टर नीरज चौरसिया,किरण शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षकराठौर, निरीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ,महेन्द्र परमार,तारेश सोनी,संतोष बाघेला,सुप्रिया चौधरी सहित जिले के अन्य थाना और चौकी प्रभारियों ने। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी के नेतृत्व मे पुलिस ने अनेक अंधे कत्लों, डकैती ,लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का कीर्तिमान बनाया है, अवैध कारोबारियों और असामाजिकों पर अंकुश भी लगाया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिये यातायात निरीक्षक सुप्रिया चौधरी के सहयोग से रात मे आँटो चलाने वालों को रक्षा-सूत्र अभियान से जोड़कर रात के समय आनेजाने वाली युवतियों और महिलाओं को हर संभव सहायता के लिये प्रेरित किया । पुलिस के नम्बर वाले स्टीकर आँटो पर लगवाकर  पुलिस के साथ व्हाट्स एप  ग्रुप भी बनवाया और आटो  चालको से हाथ मिलाकर अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित की। पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और सफलताएं चर्चित होकर  जनता,जनप्रतिनिधि और पत्रकार उन्हें वर्दी का वरदान और सम्मान सम्बोधित कर रहे हैं।