आबकारी विभाग झाबुआ ने की बड़ी कार्यवाही 


चावल के भूसे की आड़ में अवैध शराब  परिवहन करते ट्रक जब्त




झाबुआ। प्रबल सिपाहा कलेक्टर जिला झाबुआ के दिशा निर्देश और विनोद रघुवंशी उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता इंदौर के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 17/12/19 की शाम को आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पराली (चावल की भूसी ) की आड़ में छुपा कर ले जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब और परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। औचक मुखबिर की सूचना पर टीम ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा। ट्रक हरियाणा से चल कर गुजरात की ओर जा रहा था।  ट्रक में पराली के नीचे कुल 315 पेटी जिसमें 260 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की एवं 55 पेटी मकडोवेल्स व्हिस्की ले जाई जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत 43,05,000 आंकी गयी है। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,34 (2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. एस.रावत के निर्देशन में कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुजयवर्मा द्वारा की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा, सुकिरण निनामा, मुख्य आबकारी आरक्षक सर्वकुँवरसिंह डावर, प्रकाश भाभोर एवं कुसुम डावर और धनसिंह डामोर का योगदान रहा।