सुरेंद्रनाथ सिंह का गुमठियों से कमाई का खेल

भोपाल। एमपी नगर को गुमठी नगर बनाने वाले पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा अब गुमठियों से होने वाली अपनी कमाई के संरक्षण में जुटे हुए हैं। एमपी नगर में स्थापित ८० प्रतिशत से ज्यादा गुमठियों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। इन सभी गुमठियों से होने वाली कमाई पर पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह जोर-आजमाइश कर रहे हैं।


 


इस कमाई के खेल में गरीबों को भी अंधेरे में लंबे समय से रखे हुए हैं और नगर निगम की कार्रवाई में भी रोड़ा बनकर सामने आ रहे हैं। इधर सुरेंद्रनाथ सिंह की हरकत से तंग आकर एमपी नगर के व्यापारी संघ ने भी नाराजगी जताई है। संघ का कहना है कि लंबे समय से पूर्व विधायक की शह पर गुमठियों का कब्जा जमा हुआ है। नगर निगम की कार्रवाई में भी पूर्व विधायक अड़चन पैदा कर रहे हैं। गुमठियों को हटाने गए नगर निगम के अमले को भी बीते दिनों लौटना पड़ा था। मध्य विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सुरेंद्रनाथ सिंह गुमठी माफिया है। नगर निगम को कार्रवाई करने से रोकने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वहीं नगर निगम के पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ने पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह पर सीधा आरोप लगाया है कि उनकी कमाई का सबसे बड़ा साधन गुमठियों से वसूली ही है।
एमपी नगर गुमठी नगर बनाने वाले पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह मम्मा के खिलाफ व्यापारी संघ लामबंद हो गया है। क्षेत्र में सालों से राजनैतिक गुमठी से परेशान व्यापारी एकजुट हो गए हैं। उनका कहना है कि व्यापारी आज से नहीं, बल्कि १० साल से परेशान होते आ रहे हैं। नगर निगम गुमठी हटाता और दो दिन बाद फिर से लग जाती हैं। कई बार पार्षद से शिकायत के बाद भी राजनैतिक रसूख से चलने वाली गुमठी वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार नगर निगम की कार्रवाई के बाद भी अवैध गुमठियां लगाने वालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनकी दुकानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। दुकान के सामने ही गुमठी लगा लेते हैं। नगर निगम से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत के बाद भी आज तक गुमठियां नहीं हटाई गई हैं। उधर एमपी नगर जोन-२ स्थित रेजीडेसी होटल के सामने नगर निगम ने एक और हॉकर्स कॉर्नर बनाया है। यह हॉकर्स कॉर्नर तो बनकर तैयार हो चुका है, लेकन गुमठी वालों को ठेला लगाने के लिए अभी भी राजनैतिक जुगाड़ करनी पड़ रही है। हॉकर्स कॉर्नर के आसपास गुमठी वालों का कहना है कि ये हॉकर्स कॉर्नर काफी समय से बनकर तैयार पड़ा हुआ है। इसमें दुकान या ठेला लगाने के लिए पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह मम्मा ने अड़ंगा लगाया था, जिसके बाद से यह हॉकर्स कॉर्नर शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने पूर्व विधायक से मुलाकात कर इस स्थान पर हॉकर्स कॉर्नर बनाने पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि हॉकर्स कॉर्नर बनाने की जगह तो है, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
इसके चलते आम लोग व्यापारियों की दुकान के सामने वाहन लगाएंगे, जिससे जाम की स्थिति बनेगी। हालांकि कमोवेश यही स्थिति गुमठी माफिया के संरक्षण के चलते एमपी नगर की हर सडक़ या गली में बनी हुई है, जिससे व्यापारियों और आम जनता को हर रोज परेशानी होती है। यही नहीं हॉकर्स कॉर्नर बनाने के बाद गुमठी वाले अपनी दुकान जमाने के लिए भी पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के पास जा चुके हैं। लोगों का कहना है कि कुछ गुमठी वालों को हॉकर्स कॉर्नर में जगह भी मिल गई, लेकिन शुरू करने के लिए नगर निगम से अनुमति चाहिए।