सौ करोड़ की क्रिप्टो करंसी फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार

२२ देशों में क्रिप्टो करंसी फ्रॉड सरगना को आज एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मूलत: मप्र निवासी यह व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया में बस गया है और वहां से २२ देशों में अपना नेटवर्क फैला रखा था। उसने देश के कई राज्यों समेत मप्र में भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 
एसटीएफ एसपी राजेश भदौरिया के मुताबिक स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को सूचना मिली थी कि ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता प्राप्त मप्र का मूल निवासी अर्पित सिंह क्रिप्टो करंसी के माध्यम से २२ देशों में फ्रॉड कर रहा है। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम लंबे समय से अर्पित के भारत आने का इंतजार कर रही थी। एसटीएफ को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि अर्पित भारत आने वाला है। इसके बाद एडीजी राजेश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली में डेरा डाले थी। अर्पित के दिल्ली आते ही उसे दबोच लिया गया। एसपी भदौरिया के मुताबिक आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया से अपना नेटवर्क २२ देशों में फैला रखा था। वह भारत समेत मप्र के कुछ शहरों में भी क्रिप्टो करंसी के माध्यम से १०० करोड़ से अधिक का फ्रॉड कर चुका है।