रेलवे विभाग की लापरवाही :

डीआरएम की सख्ती के बावजूद नहीं हुआ पुल का पूरा काम



इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर कई महीनों से पैदल पुल का काम किया जा रहा है। डीआरएम सख्ती के बावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जहां महीनों बाद भी स्टेशन के पैदल का अंतिम हिस्सा पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ दिनों पहले तोड़े गए पुराने पुल का कबाड़ प्लेटफॉर्म-3-4 के बीच में ही फेंक दिया है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर महू की ओर बने पैदल पुल पर प्लेटफॉर्म-1 और 4 पर लिफ्ट तो शुरू कर दी है, लेकिन प्लेटफॉर्म-4 पर उतरने के लिए सीढिय़ों को अभी तक नहीं जोड़ा है। दरअसल प्लेटफॉर्म-1, 2-3 और 4 को जोडऩे के लिए पैदल पुल बना हुआ है। 2016 में प्लेटफॉर्म-1 और 2-3 के बीच लिफ्ट के लिए पैदल पुल की ऊंचाई बढ़ाई गई थी, लेकिन बीच में ही आधा काम छोड़ दिया गया था, जिसे पिछले छह माह से पूरा किया जा रहा है, लेकिन काम अब भी अधूरा है। एजेंसी ने पिछले माह से दोबारा काम शुरू किया है। कुछ दिनों पहले ही रेलव ने प्लेटफॉर्म-3 और 4 के बीच बने पुराने पैदल पुल को गिरा दिया था। पुल की सामग्री को स्टेशन पर ही छोड़ दिया गया। जिसमें लोहे के बड़े एंगल से लेकर अन्य सामग्री ट्रैक पर पास ही फेंक दी गई है।