राजस्थान के जयपुर में स्थित है बिरला मंदिर

लक्ष्मी मंदिर उफऱ् बिरला मंदिर भारत के राजस्थान के जयपुर शहर में बना एक मंदिर है। बिरला मंदिर मोती डूंगरी किले के निचे बना हुआ है। जो विष्णु भगवान का एक हिन्दू मंदिर है। जयपुर शहर के मुख्य आकर्षणों में से यह मंदिर एक है। बिरला मंदिर का निर्माण शुद्ध सफ़ेद मार्बल से आधुनिक कला को ध्यान में रखकर किया गया है। मंदिर में दोनों देवताओ की मूर्ति को बेहतरीन रूप से सजाया और आभूषित किया गया है। बिरला मंदिर के भीतर देवताओ की मूर्ति के अलावा प्राचीन शिलालेख, हिन्दू सिंबल, आभुषम और भित्तिचित्र भी देखने मिलते है। 




बिरला मंदिर का इतिहास
जिस जगह पर मंदिर का निर्माण किया गया है उस जगह को जयपुर के महाराजा द्वारा बिरला को केवल एक रुपये की अल्प राशी में दिया गया था। मंदिर में कुल तीन डोम है, जो धर्म के तीन रूपों का प्रतिनिधित्व करते है। मंदिर के सबसे महत्वपूर्ण भागो में लक्ष्मी-नारायण की आकर्षक मूर्ति शामिल है, जो अखंड पत्थर से बनी हुई है। मंदिर की दूसरी मूर्तियों में भगवान गणेश की मूर्ति शामिल है। बिरला मंदिर का बाहरी भाग भी मंदिर के आंतरिक भाग की तरह सुंदर है। मंदिर चारो तरफ से हरे वृक्ष से घिरा हुआ है और शांति प्राप्त करने के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नही। उत्सव के दोनों में मंदिर में दिन-रात लोगो की भीड़ उमड़ी होती है।
बिरला मंदिर का समय
बिरला मंदिर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मंदिर खुला रहता है। बिरला मंदिर राजस्थान के जयपुर शहर में बना हुआ है। जयपुर आप रोड, बस या एयर-वे तीनो साधनों से आ सकते हो। जयपुर, दिल्ली से केवल 268 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।