निमाड़ रेंज में आज डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर जल्दी करोड़पति बनाने का उपाय बताकर कई कंपनियां सक्रिय हो गई हैं। बेहतर प्रोडक्ट की आड़ में यह कंपनियां डायरेक् सेलिंग के नाम पर बाजार मूल्य से भी महंगे प्रोडक्ट ग्राहकों को बेचकर मोटी रकम व साथ ही बायोनरी सिस्टम के माध्यम से लोगों को भी जोड़ कर अपना स्वार्थ साधकर निमाड़ के लोगों को भी उल्लू बना रहे हैं। इस तरह की कई कंपनियां पहले भी खरगोन में बड़े पैमाने पर सक्रिय हुई। बाद में लोगों का पैसा लेकर रफ्ूचक्कर हो गई, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल सका, वहीं आम लोग आज भी अपने पैसे को लेकर आस में हैं। कंपनी के लीडर जो इस तरह के प्लान अक्सर यह प्लान ग्रामीण क्षेत्रों में या बेरोजगारों को अच्छी इनकम का झांसा देकर हेल्थ प्रोडक्ट, घरेलू प्रोडक्ट के नाम पर डायरेक्ट सेलिंग से जोड़ते हैं। इसके बाद यह बायोनरी सिस्टम (चेन) नाबकर दूसरे लोगों को भी इसका फायदा बताकर कंपनी से जोडऩे का कहते ज्यादातर इन कंपनियों की फीस ७०००, ७५००० होती है, जिसमें यह बहुत मामूली बात है। वहीं कई बड़े लोगों के नाम का भी उपयोग के साथ यह लीडर अपने आपको भी बड़ा रईस इस कंपनी का माध्यम होने का बताकर झासेंबाजी का ख्ेल शुरू करते हैं। अगर एजेंट कंपनी से बड़ा पैकेज जैसे दो लाख या इससे भी अधिक की राशि में प्रोडक्ट खरीदता है, तो वह उस कंपनी की शाप भी खोल सकता है। जिसके माध्यम से जल्दी करोड़पति बन जाने से कई वादे कंपनी के टीम लीडर से सुन चुका है।
प्रोडक्ट की आड़ में बॉस बने यह लीडर नेटवर्क मार्केटिंग (चेन) पुणत: प्रतिबंधित है यह जानने के बावजूद पुलिस व जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह शातिर दिमाग के लोगों ने अब प्रोडक्ट को अपना बिजनेस बनाकर लोगों को ठगने का जरिया बना लिया है।
प्रोडक्ट के माध्यम से करोड़पति बनाने के सपने दिखाती है कंपनियां