जैसे कचरा फेंकने की बुरी आदत को बदला, वैसे ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने की बुरी आदत भी बदलें

 यातायात को सुचारु बनाने के लिए दैनिक भास्कर का ट्रैफिक जागरूकता अभियान शुक्रवार से फिर शुरू हुआ। छह दिन के अभियान के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस, आईपीएस एकेडमी के स्टाफ और स्टूडेंट्स के साथ खजराना गणेश मंदिर के बारह पंडित और शासकीय संस्कृत कॉलेज के प्रोफेसर, स्टूडेंट्स ने बीआरटीएस के चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के जवान, आईपीएस एकेडमी के स्टूडेंट्स के साथ इंदौर सेन समाज के पदाधिकारी अभियान का हिस्सा बनकर लोगों को जागरूक करेंगे।



डॉ. अभिषेक पांडेय, गोपाल पुजारी और पिंगलेश कचोले ने एलआईजी चौराहे पर लोगों को समझाया कि इंदौर के लोगों ने साफ-सफाई की आदत को अपनाकर जैसे देशभर में अलग पहचान बनाई है। यहां-वहां कचरा फेंकने की बुरी आदत को बदला है, वैसे ही ट्रैफिक रूल्स तोड़कर जल्दबाजी में गाड़ी चलाने जैसी आदत को क्यों नहीं बदल सकते। 


ट्रैफिक जागरूकता के लिए भास्कर के अभियान में शुक्रवार को खजराना गणेश मंदिर के 12 पंडित भी शामिल हुए। सभी ने बीआरटीएस के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक नियमों के पालन की सीख दी। 


माता-पिता को फोन पर दी सीख, कल से बच्चों को हेलमेट लगाकर घर से भेजें
रीगल चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे इंदौर पुलिस पंचायत के सीनियर सदस्यों ने उन बच्चों के अभिभावकों को फोन कर समझाइश दी जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे। अंकित राज, खुशबू, दिनेश सोनी, राजवीर सिंह, रमेश शर्मा, पुरुषोत्तम यादव ने माता-पिता को समझाया कि बच्चों को हेलमेट लगाने की आदत डालें और उन्हें हेलमेट लगाने के बाद ही घर से निकलने दें।


समझाइश... हेलमेट लगाएं, जीवन बचाएं
गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जीवन रक्षक की तरह काम करता है। उसे जरूर लगाएं। पलासिया चौराहे पर लोगों को ये समझाइश पं. अशोक भट्‌ट, पं. राममोहन त्रिपाठी, पं. लालाजी महाराज, पं. ब्रजेंद्र त्रिपाठी आदि ने दी।