इंदौर टेस्ट का सबसे सस्ता टिकट 315 आैर सबसे महंगा 1845 रु.

इंदौर. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने इस मुकाबले के टिकट रेट घोषित कर दिए हैं। इंदौर में हुए टेस्ट, वनडे आैर टी-20 मैचों के टिकटों की तुलना में इस मैच की टिकट दर अब तक की सबसे कम है।


यह टिकट पांचों दिन के लिए रहेंगे आैर दर्शक सभी टिकट ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे। केवल दिव्यांग दर्शकों को टिकट बॉक्स ऑफिस से खरीदने होंगे। सबसे सस्ता टिकट 315 आैर सबसे महंगा टिकट 1845 रु. होगा। www.paytm.com आैर www.insider.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को टिकट पर विशेष छूट दी गई है आैर उनका सबसे सस्ता टिकट 262.50 रु. होगा।