पंकज परमार
इंदौर। देवास के पुंजापुरा क्षेत्र में वाहन शोरूम संचालक राजेश की शिकायत के बाद चंदन नगर पुलिस ने हनी ट्रैन-2 मामले में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। थाना प्रभारी विनोद दीक्षित ने बताया कि हनी ट्रैप-2 मामले में पकड़ाई आरोपी गायत्री को जेल भेजने के बाद मामले में फरार आरोपी दुर्गेश को स्कीम नं.-71 से पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। उसकी जेब से जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल देवास से 6 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी ने बताया कि वह चार्टड बस में ड्राइवर है और गायत्री शहर के कॉलेज में पढ़ती है। दोनों द्वारिकापुरी स्थित किराए के घर में रहते हैं।
इन दोनों ने कई लड़कियों को अपने इस गोरख धंधे से जोड़ रखा था, जो संभ्रांत परिवार के युवकों को फंसाने का काम करती थीं। जांच में पता चला कि देवास के फरियादी के गैंग की लडक़ी के साथ अश्लील फोटो लिए, जिसकी एवज में उसने 40 हजार रुपए वसूल किए थे। दुर्गेश और गायत्री के मोबाइल भोपाल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजकर ऑडियो, वाट्सएप, वीडियो का डिलीट डाटा रि-कवर करवाया जा रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनसे जुड़ी अधिकांश युवतियां अन्य शहरों की हैं। इस मामले में अब तक देवास के दो और इंदौर शहर की एक लडक़ी को ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है।
समाचार-पत्र 'सच एक्सप्रेस' में खुलासा किया था कि हनीट्रैप की तरह एक और गिरोह सक्रिय है। इधर फरियादी शोरूम संचालक राजेश की शिकायत के बाद आरोपी दुर्गेश व गायत्री पुलिस की गिरफ्त में जरूर आए हैं, लेकिन शहर के सुखलिया स्थित एक हॉस्टल व धेनु मार्केट सहित उज्जैन की लड़कियों के तार आपस में मिलकर हनीट्रैन जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 'उज्जैन एस्कॉर्ट एजेंसी' के नाम से इंदौर-उज्जैन की आलीशान होटलों में सेवा देने का दावा करने वाली इस एजेंसी से कॉलेज की कई युवतियां तो जुड़ी हैं, वहीं तलाकशुदा महिलाओं को भी इस एस्कॉर्ट एजेंसी में जोड़ा गया है। इन तलाकशुदा महिलाओं द्वारा कॉलेज की लड़कियों को बकायदा ट्रेनिंग भी दी जाती है। 995049**74, 9111**5998, 9136**3706 जैसे कई नंबर वेबसाइट पर दिए गए हैं, जिन पर फोन लगाने के बाद लड़कियों की फोटो ग्राहक को उपलब्ध कराते हुए सेवा देने का सौदा तय होता है। हाल ही में इंदौर की पांच सितारा होटल रेडिसन में भी युवतियों द्वारा ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराने के मामले का खुलासा हुआ था। विजय नगर, एबी रोड पर संचालित कई होटलों में देह व्यापार की आड़ में हनीट्रैप जैसी वारदातों की स्क्रीप्ट लिखी जा रही है। इन मामलों में पुलिस फरियादी के इंतजार में हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है। इसके बावजूद भी हनीट्रैप जैसी वारदातों पर रोक नहीं लग पाई है।
हाल ही में उज्जैन क्राइम ब्रांच ने मक्सी रोड स्थित शंकरपुर से देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर चार लड़कियों व चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की सरगना वाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजकर ग्राहक तलाशती थी। इसके अलावा वह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मकान किराए पर लेती थीं। एएसपी क्राइम प्रमोद सोनकर के अनुसार सूचना मिली थी कि शंकरपुर में शिप्रा विहार के समीप मैदान में एक निर्माणाधीन मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इस गिरोह में भी नागदा, उज्जैन सहित राजस्थान की युवतियां भी शामिल थीं।