अवंतिका एक्सप्रेस में धुआं, मची अफरा-तफरी


 


उज्जैन/नागदा। इंदौर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली अवंतिका एक्सपे्रस ट्रेन के गार्ड के डिब्बे के करीब सामान्य डिब्बे के टॉयलेट में एक युवक ने अपने कपड़े सहित कचरे में आग लगा दी। सोमवार शाम ट्रेन पिपलौदा बागला से नागदा स्टेशन के बीच थी, तभी अचानक टॉयलेट से धुआं बाहर आने लगा। इसके बाद डिब्बे में हडक़ंप मच गया, धुआं अन्य बोगियों तक भी पहुंचा, तो यात्री आग लगने की आशंका से परेशान हो उठे। बाद में आरपीएफ व अन्य की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। आरपीएफ नागदा ने आग लगाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए है, जांच तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरू कर दी है। ट्रेन में एस-1 से लेकर एस-5 तक ड्यूटी करने वाले टीटीई धीरज हार्डिया ने बताया कि ट्रेन जब नागदा पहुचंने वाली थी उसके कुछ समय पूर्व ही एस-1 डिब्बे से लगे सामान्य कोच के टॉयलेट में आग लगने की घटना हुई। जब टॉयलेट को खुलवाया तो देखा कि एक युवक ने कपड़े व डस्टबिन के कचरे में आग लगा रखी थी। इसके बाद यात्रियों ने ही युवक को पकडकऱ आरपीएफ के हवाले कर दिया। ट्रेन को नागदा में ही रोककर आग पर काबू पाया गया। पूरी कयावद में करीब 30 मिनट ट्रेन को अतिरिक्त समय तक रोके रखा गया।



क्या है मामला
अंवतिका एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक स्मेक्ची द्वारा बाथरुम के समीप धूम्रपान का सेवन किया जा रहा था। इस दौरान स्मेक्ची ने एक कागज जलाकर स्मेक को जलाना चाह, जिससे अत्यधिक मात्रा में धुआं छोड़े जाने से ट्रेन में आग लगने जैसा प्रतित हुआ। धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना देते हुए नागदा स्टेशन के लगभग 200 मीटर दूरी पर ही आउटर पर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया। इधर रेलवे द्वारा एलाउंस कर आरपीएफ व जीआरपी को तैनात रहने को कहा गया। जैसे ही ट्रेन नागदा स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ ने स्मेक पी रहे युवक को पकड़ लिया और थाने ले आए।



इनका कहना - 
ट्रेन के जनरल कोच में एक युवक स्मेक पी आ रहा था। स्मेक जलाने के लिए उसने कागज जलाया, जिससे धुंआ उठा तो लोगों को लगा कि आग लग गई। जिससे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। स्मेक्ची का मनसिक संतुलन ठिक नहीं है। इस कारण वह अपना नाम, पता नहं बता पा रहा है।
- एमआर मंसुरी, प्रभारी, आरपीएफ, नागदा