भोपाल.
कांग्रेस में अनुशासन समिति के बन जाने के बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि पीसीसी चीफ कमल नाथ कांग्रेस में बड़े स्तर पर फेरबदल के साथ संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करेगी। इसकी शुरुआत अनुशासन समिति के साथ हुई थी। अब कमल नाथ ने संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए समन्वय समितियों का गठन किया है, जिन्हें पीसीसी में बैठकर अपने काम को अंदाज देने को कहा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभिन्न विभागों, प्रकोष्ठों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य किए जाने के संबंध में पदाधिकारियों की 28 सदस्यीय एक समन्वय समिति बनाकर संगठन प्रभारी के साथ समन्वय का दायित्व एवं कार्य का बंटवारा कर नियमित रूप से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर सौंपे गये दायित्व के निर्वहन हेत निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सभी पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस समन्वय समिति की पहली बैठक आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही है जिसकी अध्यक्षता चंद्रप्रभाष शेखर कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनायी गई समन्वय समिति में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के साथ प्रकाश जैन कोषाध्यक्ष, प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह को कांग्रेस भवन, भूमि समन्वय तथा अतिथि सत्कार, नरेन्द्र सलुजा मीडिया समन्वयक को अध्यक्ष के साथ, जेपी धनोपिया प्रवक्ता को चुनाव आयोग कार्य प्रभारी, भूपेन्द्र गुप्ता मीडिया उपाध्यक्ष को समन्वयक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ, अभय तिवारी प्रभारी आईटी सेल को सोशल मीडिया, उपाध्यक्ष सैयद साजिद अली एडवोकेट को समन्वयक अल्पसंख्यक नागरिकों से संपर्क एवं संगठन प्रभारी के साथ कार्य, महामंत्री राजकुमार पटेल को समन्वयक सेवादल, श्रमिक संगठन महामंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह चैहान को समन्वयक युवक कांग्रेस, आदिवासी एवं किसान विभाग उपाध्यक्ष आभा सिंह को समन्वयक प्रकोष्ठ से संपर्क, संगठन प्रभारी के साथ प्रवक्ता विभा पटेल को समन्वयक पिछड़ा वर्ग महिला संगठन, आशा कार्यकर्ता आदि से संपर्क, महामंत्री सुनील सूद को समन्वयक सदस्यता अभियान प्रभारी, स्थानीय शासन, पूर्व महापौर दीपचंद यादव को समन्वयक विधि एवं एडवोकेट सेल, प्रवक्ता रवि सक्सेना को समन्वयक सामाजिक संगठनों से संपर्क का दायित्व, महामंत्री अवनीश भार्गव को भाराछा संगठन का प्रभारी, प्रवक्ता आनंद तारण को समन्वयक पर्व, त्यौहार दिवस प्रभारी,भोपाल शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी को समन्वयक अल्पसंख्यक नागरिकों से संपर्क का कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है।

सबको साधने में जुटे कमल नाथ

गुटों में बंटी कांग्रेस को समटेने के साथ सबको साथ लेकर चलने की मंशा से कमल नाथ ने सभी गुटों के पदाधिकारियों को समितियों में स्थान दिया है। भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जहीर अहमद को समन्वयक वरिष्ठ कांग्रेसजनों से संपर्क, शक्ति कार्यक्रम प्रभारी अजीता बाजपेयी पाण्डेय को समन्वयक शक्ति इंचार्ज, कॉल सेंटर एवं पंचायती राज, प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा को समन्वयक शिकायत निवारण, संगठन प्रभारी के साथ पूर्व पार्षद महेश मालवीय को अनुसूचित जाति संबंधी, महामंत्री जितेन्द्र सिंह बघेल को समन्वयक कॉल सेंटर, मण्डलम, सेटर, बूथ संपर्क, प्रवक्ता शहरयार खान को संगठन प्रभारी के साथ प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को समन्वयक कृषि संबंधी, प्रवक्ता अजय सिंह यादव को समन्वयक सहकारिता संबंधी कार्य, राकेश चतुर्वेदी को समन्वयक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उाराधिकारी एवं मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता से संबद्ध किया गया है, वहीं राजेश मिश्रा को समन्वयक शासकीय, प्रशासनिक संबंधी कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं।