कमल नाथ बोले- मध्यप्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय

 बेलगाम परिवहन माफिया पर कार्रवाई करे सरकार


भोपाल. प्रदेश के राजमार्गों पर अनफिट, बगैर फिटनेस और बगैर परमिट, बगैर बीमा के क्षमता से अधिक यात्रियों को पशुओं की भांति ठूंस-ठूसकर बसों में बैठाया जाता है। बगैर स्पीड गवर्नर के सैकड़ों बसें दुर्घटनाओं को खुला न्यौता दे रही हैं और तेज गति से सरपट सड़क पर दौड़ रही हैं। इन बसों में न यात्रियों के सुरक्षा के साधन हैं, न ये सभी निर्धारित नियमों का पालन कर रही हैं। न इनकी नियमित चैकिंग होती है, न इनसे नियमों का पालन करवाया जाता है। एक हादसे के बाद हम जागते हैं और बाद में वहीं हाल, इसी कारण सीधी जैसे हादसे सामने आते हैं। आवश्यकता है इन बेलगाम परिवहन माफिया पर कड़ी कार्यवाही करने की। इन्हें नियमों के अंतर्गत लाया जाए, तभी हम सीधी जैसी दुर्घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगा सकते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्विटर पर लिखी है।

    मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे को लेकर एक बार फिर से आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को नहर के किनारे 3 शव मिले हैं। इसके साथ ही अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 50 हो गई है। कहा जा रहा है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घूम-घूम कर डेड बॉडी तलाश रही हैं। कल सीधी जिले की बाणसागर नहर में बस गिर गई थी।

इस हादसे में अभी तक 50 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बस में सवार 7 यात्रियों ने तैरकर अपनी जान बचाई है, इनमें बस का ड्राइवर भी शामिल है। यह बस 32 सीटर थी, लेकिन इसमें 54 यात्री सवार थे। इस घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी भी चल रही है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक बार फिर परिवहन माफिया के सक्रिय होने की बात कहते हुए भाजपा सरकार को घेरा है।