मैं पार्टी के लिए 'फायर ब्रिगेड' हूं, एमपी में रहकर ही हर संकट दूर करता रहूंगा
कांग्रेस को अध्यक्ष का फैसला जल्द करना चाहिए
एमपी कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा असर
एमपी में वर्क कल्चर की जरूरत
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाथ ने कहाकि मध्यप्रदेश में वर्क कल्चर की जरूरत है। मैंने मुख्यमंत्री रहते इसके लिए लगातार काम किया। कोई ऐसा काम जो कलेटर स्तर पर हो सकता है, वह पेंडिंग क्यों रहा और मंत्रालय तक आया ही क्यों? यह देखना होगा। मैं इस मामले में सीधे कलेटर को तलब करता था, लोगों की समस्याएं जिलों में ही हल होने लगी थीं। मगर अब फिर लंबित काम बढ़ गए हैं। वहीं सरकार को कमजोर और अधिकतम लोगों को रोजगार देने वाले कार्य करना चाहिए। ताकि रोजगार से जुड़ी एक्टिविटी लगातार चलती रहें। निवेश भी मध्यप्रदेश के हित को ध्यान में रखकर होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा शराबबंदी के लिए शुरू किए जा रहे अभियान में वे साथ हैं। उन्होंने कहाकि हमने तो अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी नशामुक्ति का वायदा किया था। इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को मैंने अपना आदर्श माना था।