कृषि कानून को लेकर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर मश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। राज्यसभा के आज कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की मांग की। लेकिन उपसभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इस पर आज चर्चा नहीं होगी, बल्कि कल होगी। इसके बाद कई विपक्षी दलों ने स्थगन प्रस्ताव देकर राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया। नेताओं ने तो सदन में जमकर नारेबाजी भी की। किसान विरोधी काले कानून को सरकार वापस ले की गूंज भी सदन में सुनाई दी इन सब के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया और आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। राज्यसभा में आज हंगामा खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है। सुबह से तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है। दरअसल, विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि राज्यसभा चेयरमैन ने चर्चा से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण का हवाला देते हुए कल इस मसले पर चर्चा की बात कही गई है। मगर, विपक्षी सांसद मानने को राजी नहीं हैं और सदन में काले कानून वापस लो और सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी बार-बार की जा रही है। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही तीसरी बार दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कई विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिया लेकिन राज्यसभा चेयरमैन की तरफ से आज चर्चा के लिए इनकार कर दिया गया। इसके बाद विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए और शन्यू काल शुरू हो गया।