संगठन को मजबूती देने बुंदेलखंड से दौरे शुरू करेंगे कांग्रेस सचिव

भोपाल. अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर कल से प्रदेश दौर पर आ रहे है। वे कल से 9 जनवरी तक मध्यप्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया और शहडोल जिल में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि श्री कपूर कल पूर्वान्ह 11 बजे निवाड़ी पहंचेंगे और वहां पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। वे उसी दिन अपरान्ह 3 बजे टीकमगढ़ में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।

    मप्र में 2018 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले कम सीटें हासिल कर सत्ता गंवा दी थी, लेकिन सिंधिया के दल बदलने के कारण भाजपा की डेढ़ साल बाद ही सत्ता में वापसी हो गई। अब कांग्रेस 2023 के चनाव में कोई गलती नहीं करना चाहती है। भले ही अभी विधानसभा चुनाव में तीन साल का समय बाकी हो, लेकिन कांग्रेस की नजर में मप्र अभी से अहम हो गया है। कांग्रेस में बीते दो साल के बाद अब प्रदेश प्रभारी से लेकर सह प्रभारियों की सक्रियता तेजी के साथ बढ़ी है। दिल्ली के निर्देश पर कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से लेकर सह प्रभारियों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा कर अब दौरे कार्यक्रम तेज हो गए हैं। हाल ही में मुकुल वासनिक ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया। कांग्रेस पार्टी सह प्रभारियों के बीच अलग-अलग जोन का बंटवारा कर जिम्मेदारी सौंप चुकी है। मुकुल वासनिक का दौरा पूरे प्रदेश में है तो सह प्रभारियों के बीच जोन का बंटवारा हो गया है। पार्टी ने सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी, संजय कपूर, सी पी मित्तल और कुलदीप हंदौरा को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देकर सक्रियता बढ़ा दी है। अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपर 7 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे छतरपुर में और दोपहर 2 बजे पन्ना में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। 

छतरपर घटना की जांच के लिए बनाई समिति

    छतरपुर जिले के मातगुँवा निवासी मुनेंद्र राजपूत द्वारा भारी भरकम बिजली बिल व उसकी वसूली को लेकर बिजली अफसरों द्वारा दी गई प्रताडऩा एवं अपमानजनक व्यवहार पर फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सिंह सलूजा ने बताया है कि घटना की जांच हेतु समिति में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा को शामिल किया गया है। यह समिति घटना स्थल पर जाकर तथा मृतक के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जांच कर जांच विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। इस अवसर पर छतरपुर जिले के स्थानीय विधायकगण भी जांच समिति के सदस्यों के साथ उपस्थित रहेंगे। यह समिति आज छतरपुर पहुंच रही है।