कांग्रेस के सम्मेलन में युवा नेता पढ़ेंगे अनुशासन और समर्पण का पाठ

इंदौर. अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही कांग्रेस अब युवाओं को नए सिरे से संगठित करने की तैयारी में है। इसके लिए धार जिले के मोहनखेड़ा में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता समेत ख्यात चिंतक और विचारक युवाओं को अनुशासन और समर्पण का पाठ पढ़ाएंगे दरअसल, प्रदेश भर में युवा मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चुनावों में कई स्थानों पर निर्णायक स्थिति बना रहे हैं। लिहाजा भाजपा और कांग्रेस अब युवाओं को पार्टी में तरजीह देती नजर आ रही है। कांग्रेस की परेशानी यह है कि पार्टी में युवाओं की खासी कमी के साथ अनुशासन और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता का अभाव रहा है। लिहाजा चाहकर भी कांग्रेस युवाओं को भाजपा की तुलना में संगठन से जुड़े रखने में नाकाम रही है। अब जबकि पार्टी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं और युवाओं की कमी से जा रही है तो एक बार फिर मध्य प्रदेश यवा कांग्रेस के बैनर तले पार्टी युवाओं से सीधे संवाद के जरिए उन्हें नए सिरे से पार्टी के बलिदान और रीति नीति का पाठ पढ़ाने जा रही है। हाल ही में युवा कांग्रेस की नई इकाई के गठन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने यह पहल की है। लिहाजा धार जिले के मोहनखेड़ा में 11, 12 और 13 जनवरी को आयोजित अपने तरह के अनूठे सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, सज्जन वर्मा, नकुल नाथ, जयवर्धन सिंह युवाओं के बीच नजर आएंगे।